एयरपोर्ट पर रंग-बिरंगा फुल लेंथ काफ्तान पहन पहुंचीं Poonam Pandey, देख लोग बोले- ये वही लड़की है क्या..?
Poonam Pandey Airport Look: पूनम पांडे का ये एयरपोर्ट लुक देखकर आपकी आंखें भी फट जाएंगी. पूनम लेट एयरपोर्ट पहुंचीं तो उनकी फ्लाइट मिस हो गई लेकिन पूनम ने इसका भी पहले से प्लान कर रखा था. पूनम (Poonam Pandey) लाल बागचा (lalbaugcha raja) के दर्शन करने जाएंगी. लेकिन उन्हें पूरे कपड़ों में देखकर फैंस की सांसें थम गई.