AP Dhillon के गाने पर बलखाती Poonam Pandey ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा! वीडियो देख फैंस हुए घायल
Oct 23, 2023, 20:51 PM IST
Poonam Pandey: पूनम पांडे जब भी कोई वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करती हैं, तब-तब धड़ल्ले से यूजर्स उनके पेज पहुंच जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो जो यूजर्स को तेजी से अपनी ओर खींच रहा है जिसमें पूनम पांडे AP Dillon के गाने पर बलखाती हुई नजर आ रहीं हैं. आप भी देखिए पूनम पांडे का ये हॉट वीडियो.