`तेरी दीवानी` गाने पर गरीब सिंगर ने दिया दिल पसीजने वाला परफॉर्मेंस, रो पड़ेंगे आप
Teri Deewani Song: मशहूर सिंगर कैलाश खेर का गाना 'तेरी दीवानी' तो आपने सुना होगा. इस गाने पर एक गरीब कलाकार ने क्या खूबसूरत परफॉर्मेंस दी है. सिंगर ने जब गाना शुरू किया तभी से लोगों के कान खडे़ हो गए. अपने आवाज के जादू से इस शख्स ने दिखा दिया कि असली टैलेंट कैसा होता है! इस गाने को सुनकर यूजर्स इमोशनल हो गए. यह प्यारा वीडियो लोगों को भी खूब पसंद आ रहा है.