मॉम-टू-बी deepika padukone का स्टाइलिश अंदाज, तो पापा ranveer भी ब्लैक में छा गए, सामने आया कपल का क्यूट VIDEO
deepika padukone : बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं. हाल ही में उन्हें स्पॉट किया गया है. इस दौरान उन्होंने सफेद टीशर्ट और ब्लू डेनिम पहनी हुई थी. इस कैजुअल आउटफिट के साथ दीपिका ने ब्लैक कलर का सफेद स्ट्रिप्स वाला ओवरसाइज ब्लेजर पहना हुआ था. दीपिका ने लाइट मेकअप किया हुआ था और आंखों पर नजर के चश्मे लगाए थे. आप भी देखिए ये वीडियो...