Priyanka Chopra Video: हजारों की भीड़ में फैन ने PC से पूछ लिया प्राइवेट सवाल, एक्ट्रेस ने चालाकी से घुमा दिया सबका दिमाग
Priyanka Chopra Video: देसी गर्ल और ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी फैमिली लाइफ को एंजॉय कर रही हैं. साथ ही एक के बाद एक हॉलीवुड (Hollywood) प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं. वहीं, हाल में पीसी अपने सिंगर पति निक जोनास (Nick Jonas) के एक कंसर्ट में नजर आईं. वहां फैन ने उनके पीसी के परफ्यूम के बारे में पूछा तो देखें हसीना ने क्या जवाब दिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आप भी देखें