न साड़ी, न गाउन... ये क्या पहनकर आईं प्रियंका चोपड़ा, गले के नेकलेस पर अटका ध्यान
देसी गर्ल करीब 5 महीने के बाद भारत आई है. कई जगह पर हसीना को स्पॉट किया गया. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा मशहूर ज्वेलरी ब्रांड बुल्गारी के स्टोर लॉन्च में दिखाई दी. हल्के पिंक कलर की आउटफिट को देख फैंस शॉक्ड हो गए हैं. हालांकि इस ड्रेस में वह काफी बिंदास और शानदार लग रही हैं. देखें वीडियो...