लाइव शो में प्रियंका चोपड़ा के पति पर मंडराया खतरा, स्टेज से भागते नजर आए सिंगर Nick Jonas; VIDEO
सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा के हबी निक जोनस का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें जोनास ब्रदर्स के प्राग कॉन्सर्ट के दौरान निक जोनास पर लेजर की रोशनी डाली गई. जिसे ध्यान में रखते हुए वो स्टेज छोड़कर भगे और इस दौरान वो बेहद पैनिक मोड में नजर आ रहे हैं. देखिए वीडियो.....