Priyanka Chopra की मैनेजर ने जीता पब्लिक का दिल, किया कुछ ऐसा कि आप भी करेंगे तारीफ; देखें VIDEO
Priyanka Chopra Manager Wins heart: प्रियंका चोपड़ा हाल ही में इंडिया आई थीं और अब वापिस लंदन भी जा चुकी है. प्रियंका चोपड़ा एक इवेंट के दौरान आई तो एक्ट्रेस की मैनेजर ने कुछ ऐसा किया कि लोगों का दिल जीत लिया. मैनेजर ने प्रियंका को रोककर बच्चों को सेल्फी दिलवाई. मैनेजर का ये स्वीट अंदाज देख लोग जमकर तारीफ करने लगे. देखें VIDEO............................................