Priyanka Chopra Nick Jonas Anniversary: आज के दिन चार साल पहले परियों की कहानी जैसी थी प्रियंका-निक की शादी, देखें खूबसूरत वीडियो
Dec 01, 2022, 17:15 PM IST
Nick Priyanka Wedding Anniversary: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अमेरिकन सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) के साथ चार साल पहले आज ही के दिन विवाह किया था. इस पावर कपल ने भारत के जोधपुर शहर में स्थित उमेद भवन पैलेस को अपने परिवार और दोस्तों के लिए बुक कर लिया था और यहीं अपनी शादी के सारे फंक्शन्स किये थे. आज, प्रियंका निक की चौथी वेडिंग ऐनिवर्सरी पर उनकी शादी की कुछ तस्वीरों पर नजर डालते हैं...