Priyanka Chopra ने पहना 140 कैरेट का Bulgari डायमंड नेकलेस, शॉर्ट हेयर और कातिल अदाओं से हटा नहीं सकेंगे नजर
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक्ट्रेस हॉलीवुड एक्ट्रेस ऐनी हैथवे, हांगकांग-ताइवान की एक्ट्रेस और मॉडल शू क्यूई और चीनी-अमेरिकी एक्ट्रेस लियू यिफेई के साथ Bvlgari Aeterna इवेंट में हिस्सा लिया. जिसमें प्रियंका चोपड़ा ने 140 कैरेट का नेकलेस (140 carat necklace) पहना. प्रियंका चोपड़ा ने शॉर्ट हेयर और कातिलाना अंदाज से ऐसा कहर ढाया कि फैंस अपनी नजरें नहीं हटा पाए.