बेटी मालती संग यॉट पर इन्जॉय करते दिखीं Priyanka Chopra, देसी गर्ल की लाडली क्यूटनेस में Raha Kapoor को देती हैं टक्कर
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) द ब्लफ के क्रू के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं. ऐसे में प्रियंका ने यॉट पर इन्जॉय करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की. इन तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा की बेटी माल्ती मेरी भी नजर आ रही हैं. माल्ती मेरी की क्यूटनेस को लोग रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर से कम्पेयर कर रहे हैं. माल्ती का क्यूट वीडियो देख आप भी तारीफ करेंगे.