एक्शन फिल्म के लिए घायल हुईं Priyanka Chopra, `The Bluff` के सेट से शेयर की इमोशनल तस्वीरें
बॉलीवुड की क्वीन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) एक्शन फिल्म The Bluff के लिए शूट कर रही हैं. जिसके सेट का वीडियो एक्ट्रेस ने शेयर किया. प्रियंका चोपड़ा ने सेट से अपने इंजरी और लहूलूहान हालत में कुछ तस्वीरें शेयर की. प्रियंका बेटी माल्ती के संग भी वीडियो में दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो. देख फैंस भी परेशान हो गए.