`जंगली बिल्ली` बनकर इवेंट में पहुंचीं Priyanka Chopra, डीपनेक ड्रेस पर टिकी फैंस की नजर
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का नया अवतार लोगों को बेहद पसंद आया. जंगली बिल्ली हाल ही में एक इवेंट के दौरान नजर आईं तो डीपनेक ड्रेस पर खूबसूरत सा हेयरस्टाइल कर नजर आईं तो देख लोग बोले जंगली बिल्ली.