8 करोड़ है Priyanka Chopra के मोतियों के हार की कीमत, प्री-वेडिंग फंक्शन में मजेंडा साड़ी पर टिकीं सबकी निगाहें; देखें Video
आकांक्षा Sun, 25 Aug 2024-7:09 am,
Priyanka Chopra 8 Crore Necklace: प्रियंका चोपड़ा अपने भाई की शादी के लिए मुंबई आई हैं. ऐसे में प्री-वेडिंग फंक्शन में प्रियंका चोपड़ा ने 8 करोड़ का नेकलेस पहना जिसकी हेडलाइन्स बन गईं. प्रियंका चोपड़ा ने BVLGARI विंटेज मोती, रूबीज और डायमंड का हार पहना. प्रियंका चोपड़ा का ये नेकलेस देख हर किसी की आंखें उन्हीं पर ही टिक गई. इतना ही नहीं प्रियंका चोपड़ा की मजेंटा साड़ी देख फैंस अपना दिल हार बैठे. देखें वीडियो................................................