ब्लैक आउट्फिट में योगा क्लास के बाहर दिखीं Alia Bhatt, फिटनेस देख उम्र का अंदाजा लगाना होगा मुश्किल
Alia Bhatt Video: काफी वक्त से आलिया भट्ट अपनी लाइफ में बिजी थीं, लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपने लिए थोड़ा टाइम निकाला और एक्ट्रेस योगा क्लासेस के बाहर नजर आईं. हाथ में मग और आंखों पर चश्मा. फुल ब्लैक आउटफिट में आलिया ने एंट्री मारी. आलिया भट्ट के फैंस उनका बेहद बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. खास बात ये है कि आलिया भट्टा का ये लुक देखकर उनके फैंस काफी कन्फ्यूज हो गए और उम्र का अंदाजा नहीं लगा पाए. देखिए वीडियो.