22 हजार की बनारसी साड़ी पहन Deepika Padukone ने ढाया कहर, Janhvi-Alia सबको खूबसूरती में पछाड़ा
Deepika Padukone Umang 2023: दीपिका पादुकोण ने उमंग 2023 में बनारसी साड़ी पहनकर एंट्री मारी. दीपिका पादुकोण ने बन बनाकर और फुल स्लिव्स के ब्लाउज में सभी हीरोइनों की छुट्टी कर दी. जहां एक्ट्रेस डीपनेक, बैकलैस और सिजलिंग अवतार में पहुंचीं वहीं दीपिका ने सिंपल और एलिगेंट अंदाज में जलवे दिखाकर हुस्न का कहर ढा दिया. दीपिका की ये साड़ी ऑनलाइन 22 हजार में है. अगर आप भी ऐसे ही सिंपल लुक में दिखना चाहती हैं तो जरूर ये अंदाज फॉलो कर सकती हैं.