फेरों के वक्त मंडप में फूट-फूटकर रोए Pulkit Samrat, Kriti ने संभाला; सामने आया शादी का अनसीन वीडियो
Pulkit Samrat Kriti Kharbanda: पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा शादी के बंधन में बंध चुके हैं. लेकिन इनकी शादी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें पुलकित सम्राट फेरों के वक्त फूट-फूटकर रो रहे हैं और पत्नी कृति उन्हें चुप करा रही हैं. कृति भी काफी इमोशनल नजर आ रही है. शादी का ये अनसीन वीडियो देख दोनों के फैंस ने उन्हें खूब सारी दुआएं भी दी.