पंजाब की कैटरीना Shehnazz Gill संग Vicky Kaushal ने लगाए ठुमके, `हुस्न तेरा तौबा-तौबा` पर देखें धांसू मूव्स
Vicky Kaushal Shehnaaz Gill: विक्की कौशल की नई फिल्म जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. बेड न्यूज फिल्म का गाना तौबा-तौबा रिलीज हो चुका है. जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. अब अंनत और राधिका की संगीत सेरेमनी में शहनाज गिल ने विक्की कौशल संग हुक स्टेप कर लाइमलाइट लूट ली. अपनी कैटरीना न सही पंजाब की कैटरीना पर सारी पब्लिक फिदा हो गई.