स्लिम फिट ड्रेस में पंजाबी कुड़ी Sonam Bajwa ने बढ़ाया इंटरनेट का टेम्परेचर, अदाएं देख फैंस ने ली गहरी सांस
पंजाबी क्वीन और सबकी क्रश सोनम बाजवा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोनम बाजवा ने इस बार तो अदाएं दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सोनम बाजवा ने इंस्टाग्राम पर इतने जबरदस्त रील्स शेयर किए कि हर कोई गहरी सांसें लेने लगा. सोनम बाजवा पंजाब में तो फेमस हैं ही अब इनके फैंस आपको पूरे भारत में नजर आ जाएंगे. जरा एक नजर उठाकर ये जबरदस्त वीडियो तो देख लीजिए.