नई कार खरीदने पर झूम उठी फैमिली, लेकिन अंकल की खुशी का ठिकाना नहीं डांस करने में Govinda को भी किया फेल
कार खरीदना अब भी भारत में करोड़ों लोगों का सपना है. अगर कोई कार ले भी लेता है तो वो दिन पूरी फैमिली के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता. अब इस वायरल वीडियो में ये फैमिली में अपना कार खरीदने वाला फेस्टिवल मना रही है. जिसमें बाप, बेटा, मां समेत सभी नाच गा रहे हैं. आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो.