स्टेज पर बहक गईं Rachna Tiwari, गदर डांस से सपना चौधरी को भी किया फेल; पब्लिक को ऐसा रिझाया देख बेकाबू हुए बुजुर्ग
रचना तिवारी ने सोशल मीडिया पर अपने डांस से ऐसा बवाल काटा है कि देखने वालों के छूटे पसीने. सोशल मीडिया पर रचना का ये वीडियो लोग खूब शेयर कर रहे हैं. रचना ने अश्लील स्टेप्स से पब्लिक को ऐसा रिझाया कि कंट्रोल खो बैठे लोग. ठुमकों से हाल-बेहाल हुई जनता. यूट्यूब पर लूटे मिलियन व्यूज.