शादी के बाद पहली बार मांग में `सिन्दूर` और गले में `मंगलसूत्र` पहने दिखीं अंबानी परिवार की छोटी बहू Radhika
अनंत और राधिका की शादी हो गई है, ऐसे में इनकी वेडिंग वीडियोज की चर्चा तो हर जगह हो ही रही है. हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें राधिका मांग में सिन्दूर और गले में मंगलसूत्र पहन दिख रही हैं. देखें ये वीडियो...