`रफ्ता-रफ्ता होले-होले` गाने पर लड़कियों ने चलती ट्रेन में किया डांस, वायरल होने पर लोगों ने बांधे तारीफों के पुल
Girl Train Dance: आजकल लोग रील बनाने के लिए कोई जगह नहीं छोड़ते. ट्रेन के अंदर, प्लेटफॉर्म के बाहर, प्लेन में और एयरपोर्ट पर हर जगह लोग अपने डांस से बवाल काटते हैं. अब 2 लड़कियों ने चलती ट्रेन में 'रफ्ता-रफ्ता होले-होले' पर इतना खूबसूरत डांस किया कि देख लोग उनके दीवाने हो गए. जमकर बवाल काट रहा है अब लड़कियों के ट्रेन वाला ये धांसू डांस.