डांसर और कॉमेडियन Raghav Juyal पहुंचे देहरादून, झरने से कूड़ा बीनकर बोले- प्लीज मत करो
Raghav Juyal Video: टीवी पर अपनी फनी कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाले और ABCD फिल्म में दमदार एक्टिंग के दम पर सबके छक्के छुड़ाने वाले राघव जुयाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में राघव देहरादून पहुंचे हैं और झरनों से कूड़ा बीनकर फैंस के जरिए सबको नसीहत दे रहे हैं. उन्होंने लिखा कि टूटी हुई बीयर बोतल, प्लास्टिक की बोतल हमें अब देहरादून में पॉल्यूशन पुलिस की जरूरत है अब बहुत हुआ. वीडियो में भी राघव के कहते हुए नजर आ रहे हैं कि प्लीज कूड़ा न फेंके.