Raha Kapoor ने मम्मी Alia और पापा Ranbir के साथ ऐसे खेली फ्रस्ट होली, वायरल हुआ वीडियो
Raha Kapoor First Holi: आलिया भट्ट रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर ने इतने क्यूट से अंदाज में खेली मम्मी-पापा के साथ पहली होली. वीडियो में देखिए आलिया भट्ट के बगल में नैनी का हाथ पकड़े राहा कपूर खड़ी है. राहा की क्यूट सी चोटियां भी काफी खूबसूरत लग रही है. फैंस ने नन्ही राहा का ये अंदाज काफी पसंद किया है और बलेस्गिंस भी खूब सारी दी. ये देखिए वीडियो.