दिवाली पर लड्डू पीला कलर पहन ट्विनिंग करता दिखा Ranbir Kapoor का परिवार, Raha और Alia Bhatt से हटेगी नहीं नजर
Raha Kapoor Diwali Celebrations: राहा कपूर 6 नवंबर को 2 साल की होने वाली हैं. ऐसे में इस क्यूट से बेबी ने बड़े ही क्यूट अंदाज में मम्मी पापा के साथ दिवाली सेलिब्रेट की. राहा कपूर ने मॉम डैड आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ लड्डू पीला कलर के कपड़े पहने. राहा की मासूमियत देख लोगों का दिल पिघल गया. देखें वीडियो....................................................................