येलो शर्ट में राहा की मम्मी ने कैमरे को दिए मुड़-मुड़कर पोज, Alia Bhatt का नया अवतार देख फैंस ने लुटाया प्यार
Alia Bhatt New Look: 1 साल 11 महीने की बेटी की मां आलिया भट्ट जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही टैलेंटेड भी. राहा कपूर की मम्मी का नया लुक अब सामने आया तो फैंस ने भर-भरकर प्यार लुटाया. आलिया भट्ट येलो रंग की शर्ट में इतनी सिजलिंग लगी कि देखने वाले अपना दिल हार बैठे. देखें वीडियो..........................................