इंद्रधनुष सांप के रंग से इंस्पायर्ड है Ankita Lokhande की ड्रेस का रंग, देख लोग बोले- नागिन का अगला पार्ट ये करेंगी
थैंक्यू फॉर कमिंग की स्क्रीनिंग के दौरान अपने पति विक्की (Vicky Jain) संग पहुंचीं अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की ड्रेस पर सबकी नजर अटकी रही. वैसे तो अंकिता अपने पति संग बिग बॉस के सीजन 17 में जाने वाली हैं लेकिन उनकी ड्रेस देख लोगों ने पूछ ही लिया कि क्या नागिन का अगला सीजन करने वाली हैं. अंकिता ने इंद्रधनुष के सांप के रंग वाली ड्रेस पहनी है.