राजस्थानी बींदणी ने Nora Fatehi के गाने `ओ साकी साकी रे..` पर काटे धर्राटे, किया ऐसा डांस सासू भी चौंक गई; देखें VIDEO
Rajasthani Bindani dance: इंस्टाग्राम पर आपने डांस वीडियो तो देखें होंगे लेकिन अभी जरा राजस्थानी बींदणी का नोरा फतेही के गाने 'ओ साकी साकी रे' पर डांस देख लीजिए. बींदणी ने अपनी सासू मां के सामने ऐसे मूव्स किए कि देख वो भी मुंह ताकती रह गई. लेकिन बहू का ये डांस धर्राटे काट रहा है. स्टेप्स देख आप भी झूम जाएंगे. देखें वीडियो........................................................