राजस्थानी शकीरा गोरी नागोरी ने नीला सूट पहन किया धाकड़ डांस, `नजरों के तीर` पर मूव्स से लूटे जबरदस्त व्यूज
Gori Nagori: राजस्थानी गोरी नागोरी ने हरियाणवी गाने पर एक बार फिर स्टेज पर जबरदस्त रंग जमाया है. गोरी नागोरी अपने डांस से सपना चौधरी तक को जबरदस्त टक्कर देती हैं. जिस भी शहर में गोरी का शो होता है जबरदस्त भीड़ पब्लिक की लगती है. हर कोई गोरी नागोरी का ये रंगीला डांस मिस नहीं करना चाहता. उसी का एक छोटा सा वीडियो चंक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और जमकर वीडियो पर व्यूज लूटे हैं.