पूरे राजस्थान में इस बच्ची के डांस का है हल्ला, उम्र और स्टेप्स देख आप भी हैरत में पड़ जाएंगे
Rajasthani dance videos: जैसे हरियाणवी गानों का हर जगह हल्ला है ऐसे ही राजस्थानी गाने भी किसी से कम नहीं हैं. राजस्थानी गानों(Rajasthani Songs) का क्रेज भी लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है. अब एक राजस्थानी बच्ची(Ruhangi Dance Videos) का नया डांस वीडियो सामने आया है. यह बच्ची छोटी सी उम्र में पूरे भारत में अपने डांस का लोहा मनवा रही है. आप भी इसकी उम्र और स्टेप्स देखकर हैरत में पड़ जाएंगे. देखें वीडियो.