आपको कौन सी हाजमोला पसंद है..Rajkumar Rao ने पूछा ऐसा सवाल, शर्म से लाल हो गईं Priyanka Chopra
Priyanka Chopra Rajkumar Rao: प्रियंका चोपड़ा और एक्टर राजकुमार राव का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रियंका और राजकुमार मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. तभी अचानक राजकुमार राव एक सवाल पूछता है कि प्रियंका आपको कौन सी हाजमोला पसंद है. प्रियंका जवाब देने से पहले शर्म से लाल हो जाती हैं. फिर क्या कहती हैं देखकर आप भी ठहाके लगाकर हंसेगें. देखिए पीसी का ये मजेदार वीडियो.