Rakhi Sawant ने मां की सलामती के लिए NGO के बच्चों के साथ काटा केक, बांटा खाना; बोलीं- `दवा और दुआ`...
राखी सांवत (Rakhi Sawant) पर इन दिनों दुखों का पहाड़ जैसे टूट पड़ा हैं, कभी अपनी शादी को लेकर तो कभी मां की बिमारी को लेकर परेशान नजर आ रही हैं, राखी सांवत मां की सलमाती की दुआ के लिए Ngo के बच्चों के बीच पहुंचीं, वहीं पर बच्चों का खाना बांटा वहीं बोलीं की दवा और दुआ दोनों ही बहुत काम की चीज हैं.