Rakhi Sawant ने बॉयफ्रेंड Adil Durrani के खिलाफ फाइल की FIR? एक्ट्रेस ने वीडियो में किया खुलासा
Nov 10, 2022, 20:45 PM IST
कई खबरों में यह कहा जा रहा था कि राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुरानी (Adil Durrani) के खिलाफ चीटिंग और असॉल्ट के चलते एफआईआर फाइल की है. इस नए वीडियो में राखी सावंत ने असलियत से पर्दा उठाया है..