पति आदिल खान संग विवाद के बीच Rakhi Sawant चलीं `उमराह` करने, हिजाब पहनकर कही ये बात
राखी सावंत (Rakhi Sawant Umrah) कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. दरअसल, पति आदिल खान के जेल से रिहा होने के बाद राखी पर लगातार आरोप लग रहे हैं. इस बीच राखी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, वो पहली बार उमराह करने के लिए रवाना हुईं. देखें इस दौरान एक्ट्रेस ने क्या कहा.