दूर हटो मेरे टमाटर घबरा रहे हैं... पैपराजी के सामने ये क्या बोल गईं Rakhi Sawant, शर्म के मारे सब हो गए पानी-पानी
राखी सावंत(Rakhi Sawant) आए दिन मस्ती मजाक करती हुई कहीं भी स्पॉट हो जाती हैं. इस बीच अब उनका एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पैपराजी से कह रही हैं कि दूर हटो मेरे टमाटर घबरा रहे हैं. देखें वायरल वीडियो.