मुझे बहुत मोटिवेट किया...दुश्मनी छोड़ Rakhi Sawant भर-भरकर Sherlyn Chopra की तारीफें करती आईं नजर
लगता है राखी सावंत (Rakhi Sawant) और शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) की दुश्मनी खत्म हो गई है. इतने बवाल के बाद आखिर ये दुश्मनी अब दोस्ती में बदल गई है. दरअसल राखी ने मीडिया के सामने शर्लिन की जमकर तारीफ की है. राखी ने बताया कि शर्लिन ने उन्हें काफी मोटिवेट भी किया है.