Rakhi Sawant Wedding: अस्पताल में एडमिट है मां फिर भी रचाई दूसरी शादी, जमकर हुईं ट्रोल!
राखी सावंत(Rakhi Sawant) और आदिल दुर्रानी(Adil Durrani) ने दुनिया की नजरों से छिपकर दूसरी शादी रचा ली है. कपल ने कोर्ट मैरिज की है और इनकी पहली तस्वीर सामने आई है जिसे देख फैंस राखी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. राखी ने ये भी बताया की उनकी और आदिल की शादी सात महीने पहले हो गई थी लेकिन आदिल ने उनसे ये बात छुपाने को कहा था.