Rakhi Sawant की मां का निधन, देखें मां जया सावंत संग राखी के कुछ आखिरी क्षण
Jan 28, 2023, 23:03 PM IST
राखी सावंत(Rakhi Sawant) की मां का निधन हो गया है. वो लंबे समय से अस्पताल में भर्ती थीं. जया सावंत (Jaya Sawant) को ना सिर्फ कैंसर था बल्कि वो ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही थीं. राखी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर मां संग कुछ आखिरी पल साझा किए थे. देखिए अस्पताल में मां संग राखी के कुछ आखिरी क्षण