मुझे रोस्ट किया था फिर भी...Rakhi Sawant ने Elvish Yadav को लेकर कही ऐसी बात, सुन फैंस बोले- सिस्टम हिला देंगे...
राखी सांवत (Rakhi Sawant) बेधड़क अपने बोलने के अंदाज से काफी वायरल होती हैं. अब राखी ने बिग बॉस के विजेता राव साहब यानि एलवीश यादव (Elvish Yadav) को लेकर क्या बोला है ये एक बार सुनना तो बनता है क्योंकि राखी ने पहले भी सलमान के फॉलोवर्स कम होने के बाद एलविश को खरी-खोटी सुनाई थी.