पति आदिल खान के आरोपों से बचने के लिए Rakhi Sawant ने एक्स पति को बता दिया बहन, कहा- 20 साल तक...
ड्रामा क्वीन राखी सावंत और आदिल खान की शादी कई महीनों से सुर्खियों में छाई हुई है. पहले राखी ने आदिल पर कई आरोप लगाए और अब आदिल भी जमकर पलटवार कर रहे हैं. अब उसी का जवाब देने के लिए राखी सावंत ने अपने पास्ट को लेकर सबसे सामने बात की है. उन्होंने बताया कि शो के दौरान हुई सगाई को सालों बीत गए हैं और साथ ही उन्होंने दीपक कलाल को अपनी बहन तक बता दिया. आपको बता दें कि काफी समय पहले राखी का नाम दीपक कलाल से भी जुड़ा था. देखें वीडियो