Rakhi Sawant ने पति Adil के आरोपों के बाद किया खुलासा, अब बन सकती है मां; बोलीं- वो झूठा है
आकांक्षा Tue, 22 Aug 2023-6:55 am,
आदिल दुर्रानी (Adil Durrani) और राखी सावंत (Rakhi Sawant) के बीच की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही. अब राखी के पति आदिल ने राखी पर काफी आरोप लगाए हैं जैसे- मां का अंतिम संस्कार करने की बजाय राखी बिरयानी खा रही थी और मीडिया के आने का वेट कर रही थी. दूसरा राखी ने यूटर्स निकलवा दिया अब वो मां नहीं बन सकती. इन सब बातों का राखी ने क्या जवाब दिया है वो खुद सुनिए.