Rakhi Sawant On Urfi Javed: राखी सावंत ने उर्फी जावेद को बताया अपनी `चेली`, लोगों ने स्टेटमेंट सुन कर बोला- जलन हो रही है क्या ?
Nov 23, 2022, 08:30 AM IST
उर्फी जावेद (Urfi Javed) के फैंस अक्सर उनके नए आउटफिट का इंतजार करते हैं। लेकिन कई बार उनको अपने अतरंगी स्टाइल के कारण ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। अब उर्फी को जिस तरह से लाइमलाइट मिली है उसे देख ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) को ये बाद हजम नहीं हो रही है।