मेट गाला 2024 की नकल उतारते दिखीं Rakhi Sawant, तौलिए की ड्रेस बनाकर इवेंट में पहुंचीं
Rakhi Sawant: राखी सांवत कब क्या कर दें ये तो खुद उन्हें भी नहीं पता होता. अब राखी सांवत एक इवेंट में पहुंचीं जहां वो मेट गाला 2024 का लुक कॉपी करते हुए दिखीं. राखी सावंत ने तौलिए की ड्रेस बनाकर पहन रखी थी. इतना ही नहीं राखी सावंत ने एक तौलिए अपना सिर पर भी पहना हुआ था. राखी का ये लुक देख ट्रोल्स एक्टिव हो गए और जमकर खरी-खौटी सुनाते दिखे. एक यूजर ने लिखा ये सस्ती उर्फी लग रही है. तो दूसरे ने लिखा उर्फी का मुकाबला नहीं कर पाएगी ये. आपको कैसा लगा राखी सावंत का ये लुक ?