Oops Moment का शिकार हुईं Rakul Preet Singh, साड़ी में लड़खड़ाकर गिरने से बचीं; फिर जो हुआ दिल जीत लेगा वीडियो
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक्ट्रेस साड़ी में उलझकर गिरने से बाल-बाल बची हैं. रकुल का ये Oops Moment कैमरे में कैद हो गया. लेकिन, रकुल ने अपने इतने प्यारे से अंदाज से पब्लिक का दिल जीत लिया. जानने के लिए देखें वीडियो............