`एक जिंदगी काफी नहीं है`- कहकर साउथ एक्ट्रेस ने लगाए सुमद्र में गोते, देख हर कोई हैरान
Dec 12, 2022, 11:54 AM IST
साउथ एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह(Rakul Preet Singh) अपने फिल्मों के साथ-साथ अपने बबली नेचर के लिए जानी जाती है. हाल ही में एक्ट्रेस समुद्रम में फ्लाईबोर्डिंग(Flyboarding) करती नजर आई. इस दौरान रकुल बार-बार अपने बोर्ड से पानी में गिर जाती हैं और फिर उठती और कोशिश करती हैं. देखें लेटेस्ट वीडियो