प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या पहुंचे रामायण के `राम, सीता और लक्ष्मण`, वीडियो देख लोगों को याद आए पुराने दिन
Ramayan, Aodhya: हमारे राम आएंगे....एल्बम की शूटिंग पूरी हो गई है. इस एल्बम में रामायण के राम, सीता और लक्ष्मण दिखाई देंगे. इसी दौरान अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी अयोध्या पहुंचे हैं. आपको बता दें कि हमारे राम आएंगे एल्बम प्राण प्रतिष्ठा के दिन यूट्यूब चैनल पर लॉच होगी. इस गीत को सोनू निगम ने गाया है. इसकी शूटिंग भी अयोध्या में ही हुई है.