`पहले भी मैं..` रोबिन ने पियानो पर बजाया एनिमल का गाना, सुनकर धुन में खो गए Ranbir Kapoor
आकांक्षा Tue, 30 Apr 2024-9:48 am,
Ranbir Kapoor: एनिमल फिल्म के सभी गाने लोगों की जुबान पर रटे हैं. चाहे वो जमाल कुडू हो या फिर अर्जुन वैली ने. हर गाने की अपनी एक अलग बात है. लोग भी ये गाने सुनकर जोश भी आ जाते हैं और जमकर इन्जॉय करते हैं. अब रणबीर कपूर रोबिन के साथ बैठकर उनसे पहले भी मैं..गाना पियानो पर सुनते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो देखकर आपका दिन भी बन जाएगा.