अरिजीत सिंह की कॉन्सर्ट में चन्ना मेरेया के डांस स्टेप्स करते दिखे रणबीर कपूर, वीडियो वायरल
Nov 05, 2023, 19:45 PM IST
हाल ही में रणबीर कपूर ने अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट में स्पेशल अपीयरेंस देकर दर्शकों को चौंका दिया. यहां उन्होंने ना केवल गाया बल्कि चन्ना मेरेया पर डांस भी किया. रणबीर को डांस करता देख ऑडियंस में भी गजब की एक्साइटमेंट देखने को मिली, कुछ ही देर की परफॉर्मेंस ने भी ऑडियंस का दिल जीत लिया और एक यादगार पल दिया.