Ranbir Kapoor ने स्टेज पर किया `प्यार होता-होता-होता कई बार है` पर डांस, देख लड़कियों ने मारी जमकर सीटियां
Ranbir Kapoor Dance : आलिया भट्ट के पति रणबीर कपूर का एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो उमंग 2023 के दौरान का है. रणबीर कपूर ने अपनी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के गाने प्यार होता होता होता कई बार है पर जबरदस्त स्टेप्स किए. रणबीर कपूर की शानदार एनर्जी देखकर फैन भी उनके दीवाने बन गए. रणबीर कपूर का ये डांस देख लड़कियों ने भी जमकर सीटियां बजाई. देखिए ये वायरल डांस वीडियो.